इस पोस्ट में आप को
Shayari on corornavirusकोरोना वायरस corona virus viral jokes in hindi on Social Media
के इसके अलावा girlfriend / Wife / Boyfriend / Husband / Dosti पर shayari या को मानाने या तारीफ के लिए हिंदी में शायरी ,urdu में शायरी, Best Two Line /4 Line shayari collection ever ,व्हात्सप्प स्टेटस shayari, shayri sangrah मिलेगा जिसे आप सब whatsapp status InstaGram और facebook status पे share कर सकते है
#कोविड-19 के चलते दुनियाभर में छाई निराशा के बीच लोगों ने 'लड़ाई को लंबी
मानकर' अब सोशल मीडिया को मनोरंजन का जरिया बना लिया है. इन दिनों लॉकडाउन,
कोरोना वायरस और घर के माहौल को लेकर जोक्स ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सअप और
इंस्टाग्राम पर छाये हुए हैं.
- क्या करें और कहां जाएं, यही तो जिंदगी भर का रोना है......घर में बैठी शेरनी है और बाहर बैठा कोरोना है।
- क्या करें और कहां जाएं, यही तो जिंदगी भर का रोना है......घर में बैठी शेरनी है और बाहर बैठा कोरोना है।
- पत्नी: यह कहां कानून है कि तुम्हें मैं ही खाना पका कर दूं?...पति: यह पूरी दुनिया का कानून है कि कैदी को खाना सरकार ही देती है।
Coronavirus Joke in Hindi
धर्मपत्नी ने
बार-बार खाली हाथ धोने से
अच्छा दो-दो बर्तन साथ
में धो दिया करो
इन दिनों टीवी पर बताते हैं कि
बाहर जाते समय
मास्क और हैंड ग्लव्स पहनकर जाना ही
सफीसिएंट है
मैंने ऐसा ही किया लेकिन
जब बाहर गया तो देखा कि
लोग मास्क और ग्लव्स के साथ साथ
पैंट शर्ट भी पहने हुए थे
झूठे टीवी वाले 😡
समय-समय की बात है
पहले जब कोई बोलता था कि
मेरा बेटा विदेश से आया है
तो पूरा मोहल्ला देखने आ जाता था
अब कोई ऐसा बोल दे तो
पूरा मोहल्ला खाली हो जाता है
Jokes in Hindi
खांसी की जांच करवाने पहुंचा बंदा
डॉक्टर के मुंह पर खांसकर,
यह कहकर भाग गया कि
डॉक्टर साहब – अपनी जांच करवा लेना
आप ठीक तो मैं भी ठीक ।
Hindi Jokes on Coronavirus
जब से पता चला है
कोरोना वायरस गर्मी में मर जाता है
तब से बारिश और ओले जमकर बरस रहे
Thank you for wriiting this
ReplyDelete