इस पोस्ट में आप को
Shayari in hindiमुशायरों से मुनव्वर राना के मशहूर शेर | Munawwar Rana Shayari on Maa , Life , Love
Munawwar Rana
Shayari in hindi
के इसके अलावा girlfriend / Wife / Boyfriend / Husband / Dosti पर shayari या को मानाने या तारीफ के लिए हिंदी में शायरी ,urdu में शायरी, Best Two Line /4 Line shayari collection ever ,व्हात्सप्प स्टेटस shayari, shayri sangrah मिलेगा जिसे आप सब whatsapp status InstaGram और facebook status पे share कर सकते है![]() |
मुशायरों से मुनव्वर राना के मशहूर शेर | Munawwar Rana Shayari |
मुनव्वर राना ने एक मुशायरे में अपने कलामों के बारे में कहा था कि वह
ग़ज़ल को कोठे से उठाकर माँ तक ले आए। माँ पर लिखी शायरी के लिए मुनव्वर
राना को ख़ूब याद किया जाता है। आपके लिए पेश हैं मुनव्वर राना के लिए ख़ास
अशआर जो उन्होंने मुशायरों में पढ़े
मुशायरों से मुनव्वर राना के मशहूर शेर | Munawwar Rana Shayari on Maa , Life , Love
मेरी मुट्ठी से ये बालू सरक जाने को कहती है
कि अब ये ज़िंदगी मुझसे थक जाने को कहती है
जिसे हम ओढ़कर निकले थे आग़ाज़े जवानी में
वो चादर ज़िंदगी की अब मसक जाने को कहती है
मंज़िल क़रीब आते ही एक पांव कट गया
चौड़ी हुई सड़क तो मेरा गांव कट गय
कहानी ज़िंदगी की क्या सुनाएं अहले महफ़िल को
शकर घुलती नहीं और खीर पक जाने को कहती है
बुलंदियो का सफ़र भी अजीब होता है
पतंग देखिए कैसे हवा में जाती है
ग़ज़ल हर अहद में हमसे सलीका पूछने आई
बरेली में कहां मिलता है सुरमा पूछने आई
मैं जब दुनिया में था तो हाल तक मेरा नहीं पूछा
मैं जब चलने लगा तो सारी दुनिया पूछने आयी
बोझ उठाना शौक़ कहाँ है मजबूरी का सौदा है
रहते रहते स्टेशन पर लोग क़ुली हो जाते हैं
गर कभी रोना ही पड़ जाए तो इतना रोना
आ के बरसात तिरे सामने तौबा कर ले
कुछ बिखरी हुई यादों के क़िस्से भी बहुत थे
कुछ उस ने भी बालों को खुला छोड़ दिया था